Odisha Train Accident: क्यों और कैसे हुआ बालासोर रेल हादसा पता चल गया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह

Odisha Train Accident: क्यों और कैसे हुआ बालासोर रेल हादसा पता चल गया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह
Published on

बालासोर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बालासोर ट्रिपल ट्रेन टक्कर स्थल पर बहाली के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है और संभावना है कि आज तक ट्रेक पर ट्रेन परिचालन बहाल हो जाएगी। बता दें कि शुक्रवार शाम को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन की आपस में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह हादसा इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते हुआ है।

सूत्रों के अनुसार अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करने का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा 'इस दुर्घटना के मूल कारण की पहचान कर ली गई है। पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था। हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे। सभी शव निकाल लिए गए हैं। हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें।'

इससे पहले शनिवार को रेल मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि ओडिशा के बालासोर में मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि अधिकारी दुर्घटनास्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की जा रही है। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ट्वीट में लिखा गया कि 'ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर 1000+ जनशक्ति के साथ अथक परिश्रम के साथ बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। फिलहाल, 7 से ज्यादा पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन और 3-4 रेलवे और रोड क्रेन को जल्द से जल्द बहाली के लिए तैनात किया गया है। अधिकारी दुर्घटना स्थल पर बहाली प्रक्रिया की बारीकी से निगरानी की जा रही है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in