

हाथरस : हाथरस जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला ‘डांसरों’ का फूहड़ और अश्लील डांस दिखाई दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हसायन विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को एक कार्यक्रम में महिला ‘डांसरों’ का फिल्मी और रोमांटिक गानों पर अश्लील डांस चल रहा है। इस दौरान विद्यालय की छत और आसपास काफी लोग दिखाएं पड़ रहे हैं। हसायन क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी मिली है, अब जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी, वहीं से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। यदि शिक्षा विभाग के लोग इसमें लिप्त पाये जाते हैं तो विभाग के स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, अन्यथा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।