नवरात्रि में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा बढ़ा

नवरात्रि में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से मौतों का आंकड़ा बढ़ा
Published on

अहमदाबाद: नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा करते समय गुजरात में पिछले एक हफ्ते में दिल का दौरा पड़ने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों और राज्य की एम्बुलेंस सेवा विभाग ने यह जानकारी दी। मृतकों में एक महिला और एक किशोर भी शामिल है। बता दें राज्य में नवरात्रि उत्सव की शुरुआत 15 अक्टूबर को हुई थी। इन छह मौतों के अलावा, गुजरात में 22 अन्य लोगों की मौत भी दिल का दौरा पड़ने से हुई।

जांच के दिए गए निर्देश

बता दें क‌ि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने सोमवार को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के हृदय विशेषज्ञों और डॉक्टरों के साथ बैठक की। पटेल ने विशेषज्ञों को अनुसंधान के निर्देश दिए। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने लगातार दिल का दौरा पड़ने से हो रही मौतों पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कारणों की तलाश करने का आग्रह किया था। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान गरबा खेलते समय कई युवाओं को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। हमें कारणों का पता लगाना चाहिए और मौतों का विश्लेषण करना चाहिए। मैं स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करती हूं कि पता लगाएं कि राज्य में पिछले एक साल में दिल का दौरा पड़ने से कितने लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि इन मौतों का कारण कोविड-19 वैक्सीन बिल्कुल नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in