देश में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 4000 के पार | Sanmarg

देश में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक्टिव केस 4000 के पार

नई दिल्ली: नये साल से पहले देशभर में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 312 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4054 हो गई है। इससे पहले देश में कोरोना के एक्टिव केसों को संख्या 3742 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान देश में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है। उधर महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना का सब वेरिएंट जेएन.1 तेजी से फैल रहा है। यहां जेएन.1 वेरिएंट के पांच नए मामले सामने आए हैं।

केरल में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल में सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 128 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे कोरोना का ताजा अपडेज जारी किया। जिसमें केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आने की बात कही गई। इसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3000 के पार पहुंच गई। वहीं देश में एक कोरोना संक्रमित की मौत होने के बाद ये आंकड़ा अब 5,33,334 पहुंच गया है।

एक महिला भी कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट से संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक महिला भी इस वेरिएंट से पीड़ित है। बताया जा रहा है कि यहां 30 नवंबर के बाद 20 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से पांच लोग जेएन.1 वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। स्वाथ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। यहां कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 28 हो गई है। इनमें से सिर्फ दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी मरीज घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर