अब इस राज्य को मिली पहली हेरिटेज ट्रेन की सौगात, खास डिजाइन से बनी है इंजन | Sanmarg

अब इस राज्य को मिली पहली हेरिटेज ट्रेन की सौगात, खास डिजाइन से बनी है इंजन

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार(31 अक्टूबर) को गुजरात की पहली हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन एकता नगर से अहमदाबाद के बीच चलेगी। इससे पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक आवागमन में सुविधा होगी।

क्या है ट्रेन की खासियत?

बता दें क‌ि तीन कोच वाली हेरिटेज ट्रेन को एक इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा चलाया जाएगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को भाप इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियों की तरह ही अनुभव हो जैसे कि शुरुआती दिनों में धुआं उड़ाती और सीटी बजाती ट्रेनों में लोग अनुभव किया करते थे। तीनों डिब्बों में 48-48 सीटें हैं और पर्यटक 28-सीटर एसी रेस्तरां डाइनिंग कार में सागौन की लकड़ी की डाइनिंग टेबल और दो सीटर कुशन वाले सोफे पर बैठ कर चाय और स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं। सभी डिब्बों में सागौन की लकड़ी के इंटीरियर हैं जिन्हें चेन्नई के पेरम्बूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किया गया है।

कब और कहां तब चलेगी यह ट्रेन?

बता दें क‌ि यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:10 पर रवाना होगी और सुबह 9:50 पर केवडिया के रेलवे स्टेशन एकता नगर पहुंचेगी, जहां सरदार सरोवर बांध के जलाशय में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। वापसी में यह ट्रेन एकता नगर से रात 8:23 पर रवाना होगी और आधी रात को अहमदाबाद पहुंचेगी। एक तरफ की यात्रा का किराया 885 रुपये होगा। एकता नगर और अहमदाबाद के बीच 182 किलोमीटर की यात्रा के दौरान ट्रेन का कोई ठहराव नहीं होगा। विंध्याचल और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं में बसा केवड़िया दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन के बाद से बड़े पैमाने पर बदल गया है। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के अलावा केवड़िया में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी, राफ्टिंग, भूलभुलैया, क्रूज, लाइट एंड साउंड शो, एक ग्लो गार्डन और नर्मदा आरती सहित कई आकर्षण हैं। भारत में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, नीलगिरि माउंटेन रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे, कालका-शिमला रेलवे, माथेरान हिल रेलवे सहित कई हेरिटेज ट्रेनें हैं।

 

 

Visited 146 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर