बक्सर : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है की बिहार में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डि-रेल हो गई है। ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। दो बोगी पलटी है। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है। अब तक 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
हादसा बुधवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर के पास हुआ। ट्रेन दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी।
पटना, आरा, बक्सर से रेलवे की बचाव टीम के साथ-साथ बक्सर और आरा जिले के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल के मुताबिक अब तक 60 से 70 घायल यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हो रही है। टॉर्च की रोशनी में कोच में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। बिहटा से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए।
PNBE – 9771449971
DNR – 8905697493
ARA – 8306182542
COML CNL – 7759070004
Prayagraj
0532-2408128
0532-2407353
0532-2408149
Fatehpur
05180-222026
05180-222025
05180-222436
Kanpur
0512-2323016
0512-2323018
0512-2323015
Etawah
7525001249