कॉलेज में लड़के-लड़कियों के हंसी-मजाक करने पर होगा नामांकन रद्द, प्रिंसिपल का गजब फरमान

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

सीवान: बिहार के सीवान जिले में एक कॉलेज में अजीबोगरीब फैसला सुनाया गया है। दरअसल, कॉलेज प्रशासन ने लड़के-लड़कियों के एक साथ बैठने पर रोक लगा दी है। पूरा मामला जिले के जेडए इस्लामिया कॉलेज का है। कॉलेज ने मंगलवार को तालीबानी फरमान जारी करते हुए कहा कि क्लास खत्म होने के बाद लड़के-लड़की साथ बैठे नजर आए या हंसी मजाक करते दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द करने की बात

पत्र में लिखा है कि- 'सूचित किया जाता है कि अगर छात्र तथा छात्राओं को साथ में (एक साथ बैठे/हंसी मजाक करते) महाविद्यालय परिसर में देखा जाएगा तो उनका नामांकन को रद्द कर दिया जाएगा'। कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीश आलम के द्वारा पत्र जारी किया गया है। जेडए इस्लामिया कॉलेज अल्पसंख्यक महाविद्यालय है। यह कॉलेज धारा 29 और 30 के अंतर्गत स्थापित है इसके प्रबंधन का अधिकार शासी निकाय में निहीत है। यह भी जारी पत्र में लिखा गया है।

कॉलेज के प्रिंसिपल का बयान

कॉलेज के प्रिंसिपल इदरीस आलम ने कहा है कि कॉलेज में अनुशासन कायम करने के लिए यह पत्र जारी किया गया है। देखा जा रहा था छात्र-छात्राएं परिसर में एक साथ घूम रहे हैं लेकिन क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं। कॉलेज में अनुशाषण और शैक्षणिक माहौल कायम करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in