ज्योति मलहोत्रा को पहलगाम ले जा सकती है NIA

आतंकी हमले से पहले दानिश से की थी मुलाकात
ज्योति मलहोत्रा को पहलगाम ले जा सकती है NIA
Published on

हिसार - पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में जांच एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ज्योति के पहलगाम जाने और उसके बाद पाकिस्तान यात्रा को लेकर उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, अन्य जांच एजेंसियां भी अपनी-अपनी स्तर पर उससे सवाल-जवाब कर रही हैं।

आखिरी बार मार्च में दानिश से मिली थी ज्योति

जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत मिले हैं, हालांकि फिलहाल अधिकारी इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अभी तक मोबाइल और लैपटॉप से प्राप्त डाटा की रिपोर्ट नहीं आई है। पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मार्च में, पहलगाम आतंकी हमले से पहले, पाक उच्चायोग के अधिकारी दानिश से मिली थी और उसके बाद दोनों के बीच लगातार चैट होती रही। पुलिस की ओर से गुरुवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा।

लगातार हो रही पूछताछ

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क बना हुआ था। हालांकि, पूछताछ के दौरान वह लगातार यह दावा कर रही है कि उसने किसी भी तरह की गोपनीय या संदिग्ध जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को नहीं दी है।

पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं। पहलगाम दौरे के बाद वहां हुए आतंकी हमले के सिलसिले में एनआईए उसे पहलगाम ले जा सकती है। फिलहाल उससे पूछताछ हिसार में ही की जा रही है। रिमांड खत्म होने पर उसे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस या जांच एजेंसी उसे दोबारा रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in