

श्रीनगर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी साजिश संबंधी एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में 32 स्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी की गई। एक रिपोर्ट के अनुसार इसके अंतर्गत शोपियां जिले के रेबन में बिलाल अहमद डार के घर पर, नीलदूरा शोपियां में जहांगीर अहमद भट के घर पर और चाकू शोपियां में बिलाल अहमद भट के घर पर छापेमारी की गई है। विशेष रूप से, पहलगाम आतंकी हमले की भी एनआईए द्वारा जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में सक्रिय सिविल सोसाइटी और एनजीओ की आड़ में यह ओवर ग्राउंड वर्कर एक साथ सारे आतंकी संगठनों को मदद पहुंचाया करते थे। जानकारी हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर पुलिस और स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने ओवर ग्राउंड वर्कों के खिलाफ कार्रवाई की थी 100 से ज्यादा संयुक्त लोगों को हिरासत में लिया था। एनआईए की यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर के दौरे से एक दिन पहले हुई है। प्रधानमंत्री 6 जून शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे और यहां 46 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।