केरल में मिला कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1, जानें कितना है खतरनाक | Sanmarg

केरल में मिला कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1, जानें कितना है खतरनाक

Fallback Image

नई दिल्ली: दुनिया भर में महामारी बने कोरोना से लड़ाई में बहुत हद तक कामयाबी मिल चुकी है। वैक्सीन के बाद कोविड के मामलों में भारी कमी देखी गई। लेकिन समय के साथ-साथ कोरोना अपना रूप बदलते जा रहा है। एक बार फिर से वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। केरल में कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 79 वर्षीय महिला के सैंपल की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। जो संक्रमित पाया गया। महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे और वह कोविड-19 से ठीक हो चुकी है।

सबसे पहले सिंगापुर में मौजूद भारतीय नागरिक हुआ संक्रमित

बता दें कि इससे पहले, सिंगापुर में एक भारतीय यात्री में जेएन.1 संक्रमण का पता चला था। यह व्यक्ति तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले का मूल निवासी है और उसने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी। तिरुचिरापल्ली जिले या तमिलनाडु के अन्य स्थानों में जेएन.1 से संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद मामलों में वृद्धि दर्ज नहीं हुई। इसके अलावा भारत में जेएन.1 वेरिएंड का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इस वेरिएंट को नवंबर में अलग कर दिया गया। यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है। भारत इसपर निगरानी रख रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है।

 

Visited 104 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर