नेपाल EC ने आनुपातिक प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की सूची के लिए दलों को बुलाया

राजनीतिक दलों से सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक आवेदन जमा करने का निर्देश, 20 जनवरी को उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित होगी
नेपाल EC ने आनुपातिक प्रणाली के तहत उम्मीदवारों की सूची के लिए दलों को बुलाया
Published on

काठमांडू : चुनाव आयोग (EC) ने आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के लिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व निर्वाचन प्रणाली के तहत चुनाव लड़ने के इच्छुक राजनीतिक दलों को बुलाया है।आयोग ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी करते हुए इच्छुक राजनीतिक दलों से सात दिसंबर से 10 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा करने को कहा है।

आयोग ने उनसे तीन दिनों के भीतर अपने आवेदन जमा करने को कहा है। चुनाव आयोग ने पहले ही चुनाव अधिकारी का कार्यालय स्थापित कर दिया है और चुनाव आयोग सचिव महादेव पंथा को इसके लिये चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। आनुपातिक श्रेणी के लिए आवेदन जमा करने वाले राजनीतिक दलों की सूची 10 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने कहा कि आनुपातिक श्रेणी के लिए आवेदन करने वाले राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों की सूची 28 और 29 दिसंबर को सौंपनी चाहिए। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार ‘फर्स्ट पास्ट-द-पोस्ट’ (प्रथम वरीयता उम्मीदवार चुनाव-एफपीटीपी) श्रेणी के अंतर्गत उम्मीदवारों का नामांकन 20 जनवरी को दर्ज किया जायेगा तथा उसी दिन उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जायेगी।

प्रतिनिधि सभा में 275 सीट हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत या 165 सदस्य सीधे या एफपीटीपी प्रणाली के माध्यम से चुने जायेंगे जबकि शेष 110 सदस्यों में से 40 प्रतिशत आनुपातिक मतदान प्रणाली के माध्यम से चुने जायेंगे। उम्मीदवारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तय की गयी है। उम्मीदवारों की सूची 22 जनवरी को प्रकाशित की जायेगी। उम्मीदवार 23 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर एक बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं तथा उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in