दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान दुर्घटनाग्रस्त

चार लोगों ने गवाई जान
दक्षिण कोरिया में नौसेना का गश्ती विमान दुर्घटनाग्रस्त
Published on

सियोल : दक्षिण कोरियाई नौसेना का एक विमान बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के सभी चार सदस्यों की मौत हो गई। नौसना ने यह जानकारी दी। नौसेना ने एक बयान में कहा कि पी-3सी गश्ती विमान दक्षिण-पूर्वी शहर पोहांग स्थित अपने बेस से दोपहर एक बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ था, लेकिन अज्ञात कारण से यह जमीन पर गिर गया। नौसेना ने कहा कि उसने चालक दल के चार सदस्यों के शवों की पहचान कर ली है।

नौसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक कार्यबल का गठन किया गया है और पी-3 की सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पोहांग स्थित एक आपातकालीन कार्यालय ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने एक उड़ती हुई वस्तु के गिरने और धमाके की आवाज सुने जाने की सूचना दी, जिसके बाद बचावकर्मियों और दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने दुर्घटना की तस्वीरें प्रकाशित की हैं जिसमें दमकल कर्मी दुर्घटनास्थल के पास आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुर्घटनास्थल पर आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। दिसंबर में दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 'जेजू एयर' का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार 181 लोगों में से दो को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी। यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in