नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, रविवार को लेंगे PM पद की शपथ

नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, रविवार को लेंगे PM पद की शपथ
Published on

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसका घटक दल के सभी नेताओं ने समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।

बुधवार को हुई थी NDA की बैठक

बता दें कि इससे पहले बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में पीएम मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय समिति के नेता चुन लिया गया। बता दें कि पीएम मोदी 9 तारीख को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के लिए तमाम नेताओं और हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के पीएम और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को भी निमंत्रण भेज दिया गया है। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही दिल्ली पहुंच गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in