NAMO Roadshow : 13 मई को प्रधानमंत्री मोदी काशी में करेंगे रोड शो

NAMO Roadshow : 13 मई को प्रधानमंत्री मोदी काशी में करेंगे रोड शो
Published on

काशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बीजेपी के सांसद प्रत्याशी हैं। वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरने से पहले पीएम मोदी रोड करेंगे। इस रोड शो का पूरा रोड मैप आ गया है। इस रोड शो के रोड मैप विशेष तौर पर तैयार किया गया है। 13 मई को होने वाले इस रोड शो में मिनी इंडिया की झलक देखने को मिलने वाली है। इस रोड की आधाकारिक पुष्टि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल की ओर से की गई है। पीएम मोदी 13 मई को रोड शो करेंगे और उसके अगले दिन यानी 14 मई को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गंगा किनारे बसे महादेव के इस शहर काशी में मोदी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए एक बार फिर जनता के नजदीक जाकर उनसे मिलेगें। इसको लेकर रोड शो का रोड मैप तैयार कर लिया गया है। इस रोड की जिम्मेदारी सुनील बंसल को दी गई है। बंसल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रमुख सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि रोड शो के पहले पार्टी ने जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि और बीजेपी के नेता काशीवासियों के पास जाकर रोड शो में आने का निमंत्रण देंगे।

बनाये गये हैं 100 पॉइंट

बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के रोड शो का रूट लंका, अस्सी-सोनारपुरा, बंगाली टोला, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया-बांसफाटक होते हुए दशा सुमेर घाट स्थित काशी विश्वनाथ धाम तक तय किया गया है। वहीं इस रोड शो पर 11 बीट के अंतर्गत 100 पॉइंट बनाए गए हैं। जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग और विभिन्न राज्यों के मूल निवासी जो लंबे समय से काशी में रह रहे हैं वो अपनी परंपरागत वेशभूषा में पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इस दौरान शहनाई, शंख और डमरू बजाकर पीएम का स्वागत होगा। इस रोड शो को बीजेपी ऐतिहासिक बनाना चाहती है ताकि रोड शो का ट्रेंड सेट हो सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in