म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा

4,900 कैदियों को कर दिया गया रिहा
म्यांमा ने पारंपरिक नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग 4,900 कैदियों को किया रिहा
Published on

बैंकॉक : म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख ने देश के पारंपरिक नववर्ष के अवसर पर लगभग 4,900 कैदियों को रिहा कर दिया है। एक स्वतंत्र निगरानी संस्था ने बताया कि रिहा किए गए लोगों में कम से कम 22 राजनीतिक बंदी भी शामिल हैं। यांगून की इनसेन जेल से कैदियों को लेकर कम से कम 19 बसें रवाना हुईं और गेट के बाहर उत्साहित परिवार के सदस्यों और मित्रों ने कैदियों का स्वागत किया।

जेलों में मानवाधिकार हनन पर निगरानी रखने वाले एक स्वतंत्र निगरानी समूह 'पॉलिटिकल प्रिजनर्स नेटवर्क' ने एक बयान में कहा कि उसकी प्रारंभिक गणना के अनुसार 22 राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया है। म्यांमा की सरकारी मीडिया 'म्यांमा रेडियो एंड टेलीविजन (एमआरटीवी)' के अनुसार सत्तारूढ़ सैन्य परिषद के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने 4,893 कैदियों को माफ कर दिया है। एक अन्य बयान में कहा गया है कि 13 विदेशियों को भी रिहा किया जाएगा और म्यांमा से निर्वासित किया जाएगा। कुछ कैदियों की सजा भी कम कर दी गई है लेकिन हत्या, बलात्कार और गंभीर अपराधों के दोषियों को रियायत नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in