पहलगाम आतंकी हमले पर भारत में मुस्लिमों का फूटा गुस्सा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आक्रोशित हैं
पहलगाम आतंकी हमले पर भारत में मुस्लिमों का फूटा गुस्सा
Published on

भोपालः कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया। पुराने भोपाल की एक मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पाकिस्तान विरोधी संदेश दिए।

मुस्लिम बोले- पाकिस्तान पर हमला हो

प्रदर्शन के दौरान भोपाल के मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान को लेकर कड़ी आलोचना की। लोगों ने मांग की कि सरकार सीमा खोलकर पाकिस्तान पर सीधा हमला करे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकियों का सफाया करना चाहिए और लाहौर में बैठकर नाश्ता करना चाहिए।

मुसलमान बॉर्डर पर जाकर लड़ने को तैयार 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। उन्होंने जोश में कहा कि नाश्ता हम दिल्ली में करें और खाना लाहौर में। अब सिर्फ बैठकों का समय नहीं है, बल्कि कार्रवाई का वक्त आ गया है। पानी रोकने जैसे कदम काफी नहीं हैं। देश का हर मुसलमान देश की रक्षा के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर जाकर लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पाकिस्तान को अब कड़ा जवाब देना जरूरी है।

सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा

मुसलमानों ने कहा कि हमारी जाति शहादत देने वाली है और हम बॉर्डर पर जाकर शहादत देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें सरकार से केवल वादों और दावों की जरूरत नहीं, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा। अब हम चाहते हैं कि तिरंगा लाहौर में लहराए। उन्होंने सरकार से सरहदें खोलने की अपील की और कहा कि देश का अल्पसंख्यक समाज पाकिस्तान जाकर आतंकवाद को कड़ा सबक सिखाएगा और लाहौर में तिरंगा फहराएगा।

आतंकियों को चौराहे पर मारें गोली

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आतंकवादियों को फांसी नहीं, बल्कि चौराहे पर गोली मारी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वे लाहौर जाकर आतंकियों को मारेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो अपनी शहादत भी देंगे, क्योंकि अपने देश के लिए आतंकियों को जवाब देना जरूरी है। मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है, और यह गुस्सा लाहौर में जाकर फूटेगा। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए। इस आतंकी हमले ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया है, और लोग पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in