Mumbai Murder Case : लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव कुत्तों को खिलाया | Sanmarg

Mumbai Murder Case : लिव-इन पार्टनर की हत्या, शव कुत्तों को खिलाया

मुंबई : दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की तरह मुंबई के मीरा रोड में हुए वारदात ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 32 वर्षीय महिला को उसके लिव-इन-पार्टनर ने कथित तौर पर मार डाला और शव को ‘कई टुकड़ों’ में काट दिया। पुलिस के मुताबिक फ्लैट से 13 शरीर के अंग पाए गए, जिसमें पैर भी शामिल हैं। आरोप है कि व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर का मर्डर कर आरी से शव के टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिए। पुलिस को शक है कि उसने उबला हुआ मांस कुत्तों को खिलाया। आरोपी का नाम मनोज साने है। वह पिछले 3 साल से सरस्वती वैद्य नाम की महिला के साथ मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। फ्लैट से बदबू आने पर बिल्डिंग के लोगों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी।

तीन से चार दिन पहले की गई महिला की हत्या
मुंबई पुलिस के डीसीपी जंयत बजबाले ने बताया- हमें फ्लैट में एक महिला की लाश के टुकड़े मिले। ये टुकड़े सड़ चुके थे, जिन्हें देखकर अनुमान है कि मर्डर तीन-चार दिन पहले किया गया था। हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया- हत्या से पहले मनोज-सरस्वती में झगड़ा हुआ
डीसीपी जयंत बजबाले ने बताया कि मनोज और सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद मनोज ने महिला की हत्या कर उसके शरीर को कटर से काट दिया। वहां पहुंचकर हमें समझ आया कि यह मर्डर का केस है और आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश की है। सोसाइटी के रहवासियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया। इन लोगों ने बताया कि आरोपी को पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा गया।

 

Visited 309 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply