मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

लोगों में मचा हड़कंप
मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
Published on

मुंबई - मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक आईडी पर भेजी गई। मेल में लिखा गया है कि दोनों स्थानों को बम से उड़ाया जाएगा, और इसमें आतंकी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को "अन्यायपूर्वक फांसी देने" का हवाला दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हालही में हुआ था पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में आतंकवाद को लेकर गुस्सा फैल गया। इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने आतंकियों पर कड़ा एक्शन लिया। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह किया गया, और कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ व्यापक ऑपरेशन चलाकर उन्हें खत्म किया जा रहा है।

इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति बेहद सख्त रुख अपनाया और उसे करारा जवाब दिया। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और उसने भारत के खिलाफ साजिशें रचना शुरू कर दीं, लेकिन भारत ने उसकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा कर दी गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in