19 बार चढ़ चुका माउंट एवरेस्ट, 20वीं बार की तैयारी में

नेपाली शेरपाओं के अलावा कोई नहीं चढ़ पाया है इतनी बार
19 बार चढ़ चुका माउंट एवरेस्ट, 20वीं बार की तैयारी में
Published on

काठमांडू : दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट को 19 बार फतेह कर चुके ब्रिटिश पर्वतारोही केंटन कूल मंगलवार को शिखर से नीचे उतरे और कहा कि उन्होंने अपने 20वें अभियान के लिये योजना पर काम शुरू कर दिया है। कूल सबसे ज्यादा बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की उपलब्धि हासिल करने वाले गैर शेरपा गाइड हैं।

दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के 51 वर्षीय कूल ने रविवार को 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ने के बाद हेलीकॉप्टर से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए उड़ान भरी। कूल ने मंगलवार को काठमांडू के हवाई अड्डे पर कहा, ‘मैं अब 51 साल का हो गया हूं और 2004 से एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए यहां आ रहा हूं। अगले साल के लिए मेरे पास कम से कम एक और चढ़ाई का अवसर है - शायद 20 या फिर 21 (कुल)। उसके बाद मैं नेपाल में अन्य पहाड़ों पर चढ़ना शुरू करूंगा।’

कूल ने 2004 से लगभग हर वर्ष माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है। वर्ष 2014 में वह इस पर्वत शिखर पर चढ़ने में असमर्थ रहे थे, क्योंकि हिमस्खलन में 16 शेरपा गाइड की मृत्यु हो जाने के कारण सीजन रद्द कर दिया गया था तथा वर्ष 2015 में भी भूकंप के कारण हिमस्खलन हुआ था, जिसमें 19 लोग मारे गए थे। कोरोनावायरस महामारी के कारण 2020 का चढ़ाई प्रक्रिया रद्द कर दी गयी थी।

नेपाली शेरपा गाइड ही कूल से ज्यादा बार चोटी पर चढ़े हैं। कामी रीता के नाम माउंट एवरेस्ट पर सबसे ज्यादा 30 बार चढ़ने का रिकॉर्ड है। वह अभी पहाड़ पर हैं और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह चोटी पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in