मोबाइल से चिपकी रही मां, वाटर पार्क में डूबकर हो गई बच्चे की मौत

मोबाइल से चिपकी रही मां, वाटर पार्क में डूबकर हो गई बच्चे की मौत
Published on

नई दिल्ली : अमेरिका के टैक्सास में एक मां की लापरवाही की वजह से उसके तीन साल के बच्चे की पूल में डूबकर मौत हो गई। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक महिला घंटों तक अपने फोन में इस कदर मशरूफ थी कि उसका तीन साल का बच्चा टेक्सास के वॉटरपार्क में डूब गया और उसको इस बात की भनक तक नहीं लगी। महिला मोबाइल में घुसे रहने के साथ ही गाना भी गा रही थी।

'मां की लापरवाही से पानी में डूबा 3 साल का बच्चा'

रिपोर्ट के मुताबिक महिला के वकील ने बच्चे के डूबने की वजह लाइफगार्ड्स की चौकसी ना होना बताई है। बच्चे की दुखद मौत की यह घटना एल पासो के कैंप कोहेन वॉटर पार्क में हुई। बच्चे की मां जेसिका वीवर पर अब लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि उसकी लापरवाही की वजह से ही उसके इकलौते बेटे एंथनी लियो मालवे की पानी में डूबने से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक मई में वॉटर पार्क में डूबने से बच्चे की मौत मामले में उसकी मां जेसिका पर कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे ही इसका जिम्मेदार ठहराया। बच्चे की मां को 30 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। वह अपनी मर्जी से पुलिस के साथ जाने के लिए सहमत हो गई थी।

'बच्चे ने नहीं पहना था लाइफ जैकेट'

आरोपी मां को एल पासो काउंटी जेल में हिरासत में रखा गया था और उसे 22 सितंबर को 100,000 डॉलर के जमानत बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। घटना के दौरान पार्क में ड्यूटी पर मौजूद 18 लाइफगार्डों में से एक ने तीन साल के बच्चे को पूल के चार फुट गहरे पानी से रेक्स्यू किया था। बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहना हुआ था,जब कि सभी के लिए ये जैकेट उपलब्ध थे। एक गवाह ने एक जेसिका के बारे में कहा कि वह पूल के किनारे एक घंटे से ज्यादा समय तक पूरी तरह से अपने फोन में डूबी हुई थी। वह ना ही ऊपर देख रही थी और ना ही नीचे देख रही थी। उसका ध्यान फोन के अलावा वहां मौजूद किसी भी चीज पर नहीं था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in