केरल: आज की दुनिया में हर कोई मोबाइल में घंटों समय बिताता है। बच्चे तो आज कल पूरा दिन फोन में गेम्स खेलते रहते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि फोन की वजह से आएं दिन कितनी घटनाएं सामने आती हैं? मामला केरल से जुड़ा है एक मां ने अपने बेटे को फोन चलाने से रोका तो बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने अपने बच्चे को मोबाइल चलाने से रोका जिसके बाद लड़के ने अपनी मां की हत्या कर दी।
बेरहमी से बेटे ने मां की ले ली जान
जानकारी के मुताबिक काफी देर से मोबाइल चला रहे बेटे को जब महिला ने उसे डांटा तो बेटा इतने गुस्से में आ गया कि उसने अपनी मां पर बेरहमी से हमला कर दिया। उसने अपनी मां का सिर पकड़कर दीवार पर पटक दिया, जिसके बाद उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान करीब एक हफ्ते के बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं, पूछताछ के दौरान महिला के बेटे ने अपराध कबूल कर लिया और आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां पर इसलिए हमला किया था। क्योंकि उसने मुझे लगातार मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से रोका था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है।