सास को मिली गुटखा खाने वाली बहू तो पहुंच गई थाने, पुलिस से बोली- कहीं भी थूक देती है

सास को मिली गुटखा खाने वाली बहू तो पहुंच गई थाने, पुलिस से बोली- कहीं भी थूक देती है
Published on

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सास ने बहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। सास का आरोप है कि उसकी बहू उसे यार कहकर बुलाती है और गुटखा खाती है। गुटखा खाकर वह घर में जहां-तहां थूक देती है। यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पंहुचा तो पुलिस और काउंसलर ने सास-बहू की बात सुनी। आइए आपको बताते हैं कि इन आरोपों पर बहू की ओर से क्या जवाब आया है…

जानकारी के मुताबिक, यहां एक सास अपनी बहू की हरकतों से इतनी परेशान हो गई कि वह थाने पहुंच गई। सास ने थाने में बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बहू किसी से यार-यार कह कर बात करती है और गुटखा खाती है। इतना ही नहीं, सास ने कहा कि वह गुटखा खाकर घर में कहीं भी थूक देती है। उसे ऐसा करने से मना किया जाता है लेकिन वह सुनती नहीं है।

पुलिस ने भेजा परिवार परामर्श केंद्र

पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा। पुलिस और काउंसलर ने सास और बहू की बात सुनी, जहां सास अपने साथ गुटखे का रैपर लेकर पहुंची थी। सास ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब 5 महीने पहले हुई है। सास ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वो उनकी बहू को समझाएं कि वह ससुराल में सभी के साथ ठीक से पेश आए। उसकी गुटखा खाने और हर किसी से यार कहकर बात करने की आदत छुड़वाए।

बहू ने दिया ऐसा जवाब

पुलिस और काउंसलर ने बहू से बात की तो उसने गुटखा खाने की बात स्वीकार कर ली। बहू ने कहा कि अब वह किसी से यार कहकर बात नहीं करेगी। अपनी आदत में सुधार करेगी, जब गुटखा छोड़ने की बात आई तो बहू ने साफ कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर गुटखा नहीं छोड़ेगी। इसके साथ कहा कि अब वह गुटखा खाकर कहीं भी नहीं थूकेगी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर ने सास-बहू को अगली तारीख दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in