

सेकरामेंटो (कैलिफोर्निया) : मां के लिए पूरी दुनिया में हमेशा एक ही भाव निकलता है। हमने मां की तुलना ईश्वर से की है। इस बात को हर कोई मानता है कि मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसी घटना घटी जिसने मां शब्द को शर्मसार कर दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक एक बच्चा लगातार रोए जा रहा था तो उसे चुप कराने के लिए उसकी मां ने उसकी दूध की बोतल में शराब डाल कर उसे पिला दी। इसके बाद 7 हफ्ते का बच्चा नशे में धुत हो गया।