5 साल के बेटे का सिर पकाकर खा गई मां, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

5 साल के बेटे का सिर पकाकर खा गई मां, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
Published on

फाकुस: कहते हैं कि बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार उसकी मां से मिलता है। लेकिन मिस्र में एक मां ही अपने बच्चे के लिए राक्षस बन गई। यहां शहर की एक महिला ने अपने 5 साल के बच्चे को मार कर उसका सिर खा लिया। जिसके बाद सरकार ने उस महिला को कोर्ट में पागल घोषित दिया। महिला की पहचान हना मोहम्मद हसन के रुप में की गई है। यह घटना मिस्र के फाकुस इलाके की है। घटना के बाद महिला को मेंटल अस्पताल में रखा गया है।

जांच के बाद पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला की महिला ने सबूत मिटाने की कोशिश में बेटे यूसुफ के शरीर को टुकड़ों में काटा। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने एक छुरी ली और अपने घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी।

क्या था पूरा मामला?
बता दें क‌ि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी उसने सबूत मिटाने की कोशिश में बेटे यूसुफ के शरीर को टुकड़ों में काटा था। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने एक छुरी ली और अपने घर के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी। फिर अपने बेटे के सिर पर तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। खाना पकाने से पहले स्टोव पर उबलते पानी में बेटे का सिर और मांस के दूसरे टुकड़े डाले और खा लिया। परिवार को पानी की बाल्टी में बॉडी पार्ट्स मिले। जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ। कोर्ट ने अपने फैसले में बताया कि आरोपी मां ने अपने बेटे को चाकू से मारकर उसका सिर पानी की बाल्टी में डाल दिया था।

परिवार वालों को बच्चे के शरीर का अंग पानी की बाल्टी में मिला था। तब परिवार वालों को आरोपी महिला पर शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि उसने गिरफ्तारी के बाद अपने बेटे के सिर का हिस्सा खाने की बात कबूल की है। उसने बताया कि वो हमेशा अपने बच्चे के साथ रहना चाहती थी इसलिए ऐसा किया। बता दें की पति से तलाक के बाद महिला अपने बेटे के साथ अकेले रहती थी। हना के पति ने बताया कि वे इसलिए अलग हो गए थे, क्योंकि हसन चाहता था कि वो उसके माता-पिता के साथ उनसे विरासत में मिली घर पर रहें। इससे हना ने इनकार कर दिया था। हसन ने दावा किया कि तलाक के बाद उसने हना के साथ सुलह करने की कोशिश की, लेकिन उसने इससे भी इनकार कर दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in