मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के 3 दिवसीय दौरे पर

मिलेंगे पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से
एक कार्यक्रम को संबोधित करते संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
एक कार्यक्रम को संबोधित करते संघ प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
Published on

भुवनेश्वर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और कटक में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमंत कुमार पंडा ने बताया कि मोहन भागवत 13 अगस्त की शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे और मंचेश्वर क्षेत्र में उत्कल बिपन्न सहायता समिति कार्यालय में ठहरेंगे। पंडा ने एक बयान में कहा कि भागवत 14 अगस्त को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में गौड़ीय वैष्णववाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वह शाम के समय पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर जाएंगे और बाद में गोवर्द्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे। भागवत का 15 अगस्त को ओडिशा से लौटने का कार्यक्रम है। पंडा के अनुसार, संघ प्रमुख ने पिछली बार मई में ओडिशा का दौरा किया था और संघ के चुनिंदा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की थी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in