सैलून में थूक से मसाज करता था मोहम्मद जैद, CCTV वीडियो से खुली पोल | Sanmarg

सैलून में थूक से मसाज करता था मोहम्मद जैद, CCTV वीडियो से खुली पोल

लखनऊ: बेख़ौफ़ सैलूनकर्मी का कारनामा सामने आया है। सैलूनकर्मी अपने थूक से मसाज करता नजर आ रहा है। उसके इस कारनामे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फ़ेस मसाज़ कराने आये युवक के चेहरे पर वह थूक से मसाज़ कर रहा है। मसाज करवा रहे युवक को जब इसका शक हुआ तो उसने सैलून में लगा सीसीटीवी चेक किया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए. उसके मसाज की पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में सैलूनकर्मी की हरकत देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में टूटेगी आतंकवादियों की कमर, गृहमंत्री शाह ने बनाया शानदार प्लान

युवक ने सैलून में काम करने वाले युवक ज़ैद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उस युवक ने लिखा है कि जैद नामक आरोपी ने उसके चेहरे पर थूक से मसाज़ किया है और पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज  मौजूद है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सैलूनकर्मी मोहम्मद जैद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने जैद को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

Visited 103 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर