राज कपूर के परिवार से मिले मोदी, उनके योगदान को याद किया | Sanmarg

राज कपूर के परिवार से मिले मोदी, उनके योगदान को याद किया

नयी दिल्ली : राज कपूर के परिवार के सदस्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने दादा राज कपूर की जन्म शताब्दी से पहले उनके ‘असाधारण जीवन और विरासत’ को याद करने के वास्ते उन्हें आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर सहित कपूर परिवार ने मंगलवार को मोदी से मुलाकात की। 14 दिसंबर, 2024 को राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी। बुधवार को करीना ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में कहा कि हम अपने दादा राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मोदी के साथ परिवार की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाने में मोदी की गर्मजोशी, विशेष ध्यान देना और सहयोग करना हमारे लिए बहुत मायने रखता है। मालूम हो कि रीमा जैन, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, आदार जैन, अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा सहित कपूर परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को नई दिल्ली में मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज कपूर फिल्म महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा इस मौके पर 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होने वाला यह समारोह राज कपूर की फिल्मोग्राफी को समर्पित अब तक का सबसे व्यापक पुनरावलोकन होगा। बाद में राज कपूर के पोते रणबीर की पत्नी आलिया ने कहा कि कला ‘शाश्वत’ है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि राजकपूर का प्रभाव वास्तव में वैश्विक था। आलिया ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट में लिखा कि कल प्रधानमंत्री द्वारा राजकपूर के जीवन को याद करते हुए एक सुंदर दोपहर बिताने के लिए आमंत्रित किया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी।

 

Visited 8 times, 8 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर