
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि वह मणिपुर हिंसा समेत देश को आंदोलित करने वाले प्रमुख मुद्दों से भाग रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री की पांच देशों की विदेश यात्रा शुरू होने से पहले उन पर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और ‘ग्लोबल साउथ’ के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए 2 जुलाई से 5 देशों की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस 8 दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया भी जाएंगे। जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जब हालात कठिन हो जाते हैं, तो स्व-घोषित कठिनाइयां भी बढ़ जाती हैं। ‘सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर’ प्रधानमंत्री 5 देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर हैं।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री देश को आंदोलित करने वाले कम से कम 4 मुद्दों से भाग रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मणिपुर में डबल इंजन के पटरी से उतरने और सामान्य जनजीवन पूरी तरह से तबाह होने के बाद से (प्रधानमंत्री ने) कभी वहां का दौरा नहीं किया।’ रमेश ने दावा किया कि रक्षा अधिकारियों का खुलासा चौंकाने वाला है कि प्रधानमंत्री के फैसलों के कारण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पहले दो दिनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगातार दावा किया गया कि उन्होंने व्यापार समझौते का उपयोग कर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया। 70 दिनों के बाद भी पहलगाम हमले के आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जा सका है।’