

कोहिमा : विदेश मंत्रालय (एमईए) के कार्यक्रम ‘पासपोर्ट सेवा आपके द्वार’ के तहत पूर्वोत्तर क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन शुरू की गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
नागालैंड सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट सेवा परियोजना के संयुक्त सचिव और विदेश मंत्रालय में मुख्य पासपोर्ट अधिकारी के जे श्रीनिवास ने शनिवार को असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया। अधिकारी ने बताया कि यह पहल विदेश मंत्रालय के चल रहे ‘पासपोर्ट सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के दूर-दराज के ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पासपोर्ट सेवाओं का विस्तार करना है। नयी शुरू की गयी मोबाइल वैन सेवा क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में तैनात की जाएगी, जिससे नागरिक आसानी से अपने पासपोर्ट आवेदन जमा कर सकेंगे। अधिकारी ने कहा कि यह सेवा पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करेगी। वर्तमान में, गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के अंतर्गत, त्रिपुरा को छोड़कर, 6 पूर्वोत्तर राज्यों में 6 पासपोर्ट सेवा केंद्र और 19 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित हैं, जबकि त्रिपुरा का अगरतला में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र है। संयुक्त सचिव श्रीनिवास ने बताया कि यह मोबाइल वैन एक ‘वन-स्टॉप शॉप’ है जहां आवेदक पासपोर्ट आवेदन जमा करने की सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देश भर के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों (आरपीओ) में से प्रत्येक को एक मोबाइल वैन प्रदान की गयी है और भविष्य में वैन की संख्या बढ़ाने की योजना है। श्रीनिवास ने कहा, ‘यह पहल पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच, दक्षता और उपयोगकर्ता-अनुकूलता में सुधार के लिए विदेश मंत्रालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक पहुंचने के लिए समर्पित हैं।’