‘पुरुष रोज रात करते हैं’, विधानसभा में जानबूझकर बोले नीतीश कुमार | Sanmarg

‘पुरुष रोज रात करते हैं’, विधानसभा में जानबूझकर बोले नीतीश कुमार

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विधानसभा में दिया एक बयान वायरल हो रहा है। बिहार विधानसभा में उन्होंने जातीय गणना पर बोलते समय जनसंख्या के मुद्दे पर शादीशुदा जोड़े के शारीरिक संबंध को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जिस पर हंगामा हो रहा है।

इस मामले में BJP की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कहते दिख रहे हैं कि “जब शादी होगा लड़का-लड़की का तो जो पुरुष है वो करता है न… उसी में वो पैदा हो जाता है और लड़की पढ़ लेती है तो वो करेगा ठीक है लेकिन… करता तो है। जान लीजिए कि संख्या घट रही है। इसमें कमी आई है…”

बीजेपी का सीएम नीतीश पर निशाना 

बिहार बीजेपी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से पोस्ट किया, ”भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट “B” Grade फिल्मों का कीड़ा घुस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!” बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बीजेपी की कुछ महिला विधायकों ने इस्तीफे की मांग की है, जिनमें अरणा देवी, निक्की हेम्ब्रम और गायत्री देवी शामिल हैं।

 

सीएम का बयान सेक्स एजुकेशन के तौर पर- तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि सीएम की टिप्पणी का गलत मतलब नहीं निकालना चाहिए और इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लेना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि कोई अगर गलत मतलब निकालता है तो ये गलत बात है, ये एक तरह से जो भी मुख्यमंत्री का बयान आया, सेक्स एजुकेशन के बारे में, जब भी सेक्स एजुकेशन की बात की जाती है तो लोग शरमाते हैं, हिचकते हैं तो उससे लोगों को बचना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”अब तो स्कूलों में पढ़ाई होती है, साइंस, बायोलॉजी, ये स्कूलों में पढ़ाई होती है, बच्चे पढ़ते हैं, हमको लगता है कि अगर सेक्स एजुकेशन की बात आई, उनका (सीएम नीतीश) कहने का मतलब आबादी कंट्रोल करने के लिए क्या करना है, वो प्रेक्टिकली बात जो भी आती है, उन्होंने अपनी बात की। इससे लोगों को गलत तरीके में नहीं लेना चाहिए लेकिन इसे सेक्स एजुकेशन के रूप में ज्यादा लिया जाना चाहिए।”

 

Visited 204 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर