मेरठ के पुलिस इंस्पेक्टर का तोता लापता, 5 हजार इनाम के साथ घर-घर हो रही तलाश | Sanmarg

मेरठ के पुलिस इंस्पेक्टर का तोता लापता, 5 हजार इनाम के साथ घर-घर हो रही तलाश

मेरठ : यूपी के मेरठ में इंटेलिजेंस विभाग में तैनात महिला इंस्‍पेक्‍टर का तोता खो जाने पर ढूंढने वाले को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है। दरअसल, मेरठ के मोहनपुर इलाके में रहने वाली श्‍वेता यादव इंटेलिजेंस विभाग (LIU) में इंस्‍पेक्‍टर हैं। श्‍वेता यादव ने बताया कि अप्रैल माह में उन्‍हें एक तोता घायल अवस्‍था में मिला था। तोते को आवारा कुत्‍ते नोंच रहे थे। श्‍वेता उसे घायल अवस्‍था में घर ले आईं। इसके बाद डॉक्‍टर से उपचार कराया और तोता पूरी तरह ठीक भी हो गया।

अचानक उड़ गया तोता 
श्‍वेता के मुताबिक, तब से तोता उनके पास ही रह रहा था। घर वालों ने उसका नाम मिष्‍ठू रख दिया था। घर वालों के साथ घुल मिल गया था। इस बीच 11 अगस्‍त की सुबह अचानक तोता उड़ गया। काफी तलाश के बाद वह नहीं मिला। अब तोता खोजने वाले को श्‍वेता पांच हजार रुपये का इनाम देंगी। श्‍वेता का कहना है कि अगर तोता खुले में उड़ गया है तो ठीक है, लेकिन अगर किसी को मिल गया है तो वह उन्‍हें वापस कर दें।

तोता लेकर पहुंच रहे लोग 
वहीं, श्‍वेता की ओर से पांच हजार की इनाम की घोषणा करने पर कई लोग तोता लेकर पहुंच रहे हैं। श्‍वेता का कहना है कि जितने भी लोग तोता लेकर उनके पास आए हैं, उनमें से उनका मिष्‍ठू नहीं था। श्‍वेता का कहना है कि तोता ना मिलने से परिवार के लोग निराश हैं।

 

Visited 184 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर