दीमापुर में मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ संपन्न

पीआईबी की ओर से हुआ आयोजन
दीमापुर में मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ संपन्न
Published on

दीमापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को दीमापुर के सरमाटी होटल में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) कोहिमा द्वारा एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दीमापुर के उपायुक्त तिनोजोंग्शी चांग ने मीडियाकर्मियों को सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी से लैस करने के उद्देश्य से की गयी इस पहल की सराहना की। उन्होंने सरकारी कार्यक्रमों को लोगों से, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जोड़ने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और पत्रकारों से दूसरों को प्रेरित करने के लिए सफलता की कहानियां साझा करने का आग्रह किया। अतिथि वक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी रक्षा (नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश) ने रक्षा मंत्रालय में सुधारों पर बात की और 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दक्षता बढ़ाने के लिए एआई, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों को अपना रहा है। उन्होंने नागालैंड में भारतीय सेना के कार्यों पर प्रकाश डाला, जिसमें बीआरओ का प्रोजेक्ट सेवक और एनसीसी का योगदान शामिल है, जिसके राज्य में 9,000 से ज्यादा कैडेट हैं। कर्नल शुक्ला ने घोषणा की कि कोहिमा स्थित एनसीसी इकाई जल्द ही चुमौकेदिमा में स्थानांतरित होगी, जहां बुनियादी ढांचे और पहुंच में सुधार के लिए एक एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी की योजना बनाई जा रही है। पीआईबी उत्तर पूर्व क्षेत्र गुवाहाटी की उपनिदेशक पावनी गुप्ता ने पीआईबी फैक्टचेक और संबंधित मुद्दों पर बात की। स्वास्थ्य संसाधन व्यक्तियों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त निदेशक डॉ. खेलितो झिमोमी, उपनिदेशक डॉ. थॉमस केपेन और पीएमजेएवाई संचालन प्रबंधक अलोंगला अय्यर शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। रंगापहाड़ सैन्य स्टेशन से कैप्टन नरेंद्र निंगथौजम के नेतृत्व में एक सेना चिकित्सा दल ने कार्यक्रम के दौरान एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in