'हो सकता है कि इस बार ओपनिंग नेवी के हाथों हो', INS विक्रांत से राजनाथ ने पाकिस्तान को दिया संदेश

राजनाथ सिंह ने दिया बड़ा बयान
'हो सकता है कि इस बार ओपनिंग नेवी के हाथों हो', INS विक्रांत से राजनाथ ने पाकिस्तान को दिया संदेश
Published on

मुंबई - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज INS विक्रांत का निरीक्षण करते हुए भारतीय नौसेना की ताकत और आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति का पाकिस्तान को सशक्त संदेश दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर नौसैनिकों और अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने अपनी ‘साइलेंट सर्विस’ के जरिए पाकिस्तानी सेना को पूरी तरह सीमित कर दिया है।

नेवी के हाथों 'ओपनिंग पर क्या बोले राजनाथ'

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जरा सोचिए कि जो खामोश रहकर भी किसी देश की फौज को ‘बोतल में बंद’ रख सकता है, वह जब बोलेगा, तो क्या नजारा होगा? इस बार तो पाकिस्तान को भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना नहीं करना पड़ा, मगर दुनिया जानती है कि अगर पाकिस्तान ने कोई नापाक हरकत की, तो हो सकता है कि इस बार ओपनिंग हमारी नेवी के हाथों से हो।'

राजनाथ ने पाकिस्तान को दिया ये मैसेज

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को यह साफ़ समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद का जो ख़तरनाक खेल वह आज़ादी के समय से खेलता आ रहा है, उसकी मियाद अब ख़त्म हो चुकी है। अब जब भी पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ किसी आतंकवादी हरकत को शह देगा, तो न केवल उसका ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ेगा, बल्कि हर बार की तरह उसे मात का भी सामना करना पड़ेगा।'

राजनाथ ने किया हाफिज सईद का जिक्र

राजनाथ सिंह ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का नाम लेते हुए कहा कि वह इस हमले का दोषी है। समुद्र मार्ग से मुंबई में मौत फैलाने वाले उसके संगठन के अपराध का न्याय होना जरूरी है, लेकिन यह पाकिस्तान में संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में मुंबई हमलों के एक आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है, जो इंसाफ़ मिलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पाक से बातचीत की पेशकश पर क्या बोले राजनाथ ?

पाकिस्तान की ओर से बार-बार बातचीत की पेशकश पर राजनाथ सिंह ने भारत का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार बातचीत की पेशकश कर रहा है। कल ही उनके प्रधानमंत्री ने यह बात दोहराई। मगर भारत ने साफ़ कह रखा है कि बात होगी, तो आतंकवाद पर होगी, PoK पर होगी। अगर पाकिस्तान बातचीत को लेकर गंभीर है, तो उसे हाफिज सईद और मसूद अज़हर जैसे आतंकवादियों को भारत के सुपुर्द करना चाहिए ताकि इंसाफ़ किया जा सके।'

'सुनामी लाने की भी क्षमता रखती है नेवी'

रक्षा मंत्री ने भारतीय नौसेना की शक्ति को जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि हमारी नौसेना एक ओर समुद्र की तरह शांत है, लेकिन दूसरी ओर उसमें समुद्र जैसी शक्तिशाली सुनामी लाने की क्षमता भी है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नौसेना के योगदान की तारीफ की। INS विक्रांत जैसे स्वदेशी विमानवाहक पोत पर रक्षा मंत्री का दौरा और उनका संबोधन नौसेना के जवानों के हौसले को बढ़ाने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in