मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया भरोसा

आनंद को फिर दी पार्टी ने अहम जिम्मेदारी
मायावती ने भतीजे आकाश आनंद पर फिर जताया भरोसा
Published on

नई दिल्ली - बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का प्रमुख राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल को-ऑर्डिनेटर) नियुक्त किया है। रविवार को आकाश आनंद एक बार फिर अपनी बुआ मायावती के साथ दिखाई दिए।

इसी दिन मायावती ने दिल्ली के लोधी रोड स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक बुलाई, जिसमें देशभर के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, समन्वयकों के अलावा सभी राष्ट्रीय समन्वयक, महासचिव और विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष भी मौजूद थे।

चालीस दिन बाद पार्टी में हुई वापसी

आज की बैठक में जब मायावती पहुंचीं, तो उनके साथ आकाश आनंद भी नजर आए। गौरतलब है कि 3 मार्च को मायावती ने नाराज़गी के चलते आकाश को पार्टी से बाहर कर दिया था, लेकिन करीब 40 दिन बाद, 13 अप्रैल को उन्होंने आकाश को दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया। पार्टी में वापसी के वक्त मायावती ने आकाश को साफ चेतावनी दी थी कि वे किसी के बहकावे में न आएं।

साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे आकाश का मनोबल बढ़ाएं। आकाश पहले भी बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं और मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया था। आज उन्हें मायावती के साथ देखकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या मायावती अब फिर से उन्हें पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही हैं।

क्या था मामला?

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक समय आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था। उनके निष्कासन के पीछे वजह उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ का पार्टी पर बढ़ता प्रभाव माना गया। मायावती ने कहा था कि यह फैसला पार्टी और आंदोलन के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हालांकि बाद में, आकाश आनंद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी, जिसके बाद मायावती ने उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in