मुंबई में इमारत में लगी भीषण आग

आग इतनी भीषण थी कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया
मुंबई में इमारत में लगी भीषण आग
Published on

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम वाली एक इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गयी जिस पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ को भी बुलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। नगर निगम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई अग्निशमन विभाग के अनुरोध के बाद एनडीआरएफ के एक दल को तैनात किया गया। यह दल सुबह सात बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंच गया।’ उन्होंने कहा कि प्रभावित इमारत के निकट स्थित भवन को एहतियातन खाली करा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस आग को स्तर 4 (भीषण) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह आग बांद्रा (पश्चिम) में लिंकिंग रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में तड़के करीब चार बजकर 10 मिनट पर लगी।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग शुरू में इमारत के भूतल तक ही सीमित थी लेकिन बाद में यह ऊपरी मंजिलों तक भी फैल गयी और इमारत में धुआं भर गया। इमारत में आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इमारत से निकलता घना काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग ने आग को स्तर-4 के रूप में वर्गीकृत किया। स्तर-4 की आग का अर्थ ऐसी भीषण आग से होता है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर अग्निशमन अभियान की आवश्यकता होती है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं। अधिकारी ने बताया कि अन्य एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। महानगर में भीषण आग लगने की यह पिछले दो दिन में लगातार दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गयी थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in