मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार

एनपीपी ने किया स्वागत
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नगालैंड का अतिरिक्त प्रभार
Published on

कोहिमा / नयी दिल्ली : नगालैंड के राज्यपाल लॉ गणेशन के निधन के एक दिन बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नगालैंड के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया है।

राष्ट्रपति भवन की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगालैंड के राज्यपाल ल़ॉ गणेशन के निधन के परिणामस्वरूप भारत के राष्ट्रपति ने मणिपुर के राज्यपाल भल्ला को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। पूर्व गृह सचिव भल्ला ने इस वर्ष 3 जनवरी (2025) को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली।

एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के 4 दिन बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है। लॉ गणेशन का शुक्रवार शाम को 80 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया। 8 अगस्त को चेन्नई के टी नगर स्थित अपने आवास पर गिरने के बाद सिर में लगी गंभीर चोट के लिए उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। नगालैंड सरकार ने राज्य के राज्यपाल लॉ गणेशन के सम्मान में शनिवार से सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। मुख्य सचिव सेंतियांगर इमचेन की अधिसूचना का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में नगालैंड सरकार ने 16 से 22 अगस्त तक सात दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है। इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है।

राज्यपाल भल्ला का स्वागत

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगालैंड राज्य इकाई ने अजय कुमार भल्ला को नगालैंड का नया राज्यपाल नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है। एनपीपी ने कहा कि हालांकि दिवंगत राज्यपाल लॉ गणेशन के आकस्मिक और दु:खद निधन के बाद यह एक अस्थायी व्यवस्था हो सकती लेकिन लंबे समय तक प्रशासनिक अनुभव रखने वाले पूर्व केंद्रीय गृह सचिव भल्ला की नियुक्ति को राज्य के लिए एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है। एनपीपी ने उल्लेख किया कि मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी और वर्तमान में मणिपुर के राज्यपाल, भल्ला पूर्वोत्तर क्षेत्र के इतिहास, संस्कृति और चुनौतियों से अच्छी तरह परिचित हैं। इसमें कहा गया है, ‘इस क्षेत्र से उनका गहरी परिचय पूर्वोत्तर की विशेष आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’ एनपीपी ने कहा कि पूर्वोत्तर में जन्मी और वहीं से जुड़ी एक पार्टी होने के नाते, उसने हमेशा लोगों की चिंताओं के समाधान के लिए अनुभवी और क्षेत्रीय रूप से संवेदनशील नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया है। इस संबंध में एनपीपी नगालैंड ने विश्वास व्यक्त किया कि भल्ला का कार्यकाल शासन को मजबूत करेगा और राज्य पर संतुलित ध्यान आकर्षित करेगा। :‘’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in