
टोंकः राजस्थान के टोंक जिले में एक दुखद हादसा सामने आया है। बनास नदी में नहाने गए 8 युवकों की डूबने से मौत हो गई। ये सभी युवक टोंक और जयपुर के रहने वाले थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से शवों को नदी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कुल 11 युवक नदी में नहाने गए थे, जिनमें से 8 की हालत गंभीर थी। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।