MP Election: मध्यप्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11% वोटिंग, जानिए कब आएंगे नतीजे

Kulgam: Security personnel stand guard during an encounter with militants, in Kulgam, Thursday, Nov. 16, 2023. (PTI Photo) 
(PTI11_16_2023_000303B)
Kulgam: Security personnel stand guard during an encounter with militants, in Kulgam, Thursday, Nov. 16, 2023. (PTI Photo) (PTI11_16_2023_000303B)
Published on

भोपाल: मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए आज शुक्रवार को कराई गई। वोटिंग में 5 बजे तक कुल 71.11% वोटर्स ने वोट डाले। हालांकि चुनाव के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी हुईं। राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों बालाघाट, मंडला और डिंडोरी के पोलिंग सेंटर्स पर वोटिंग 3 बजे ही खत्म हो गई। चुनाव अधिकारी के अनुसार, बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 61.87 फीसदी तो लांजी सीट पर 74.40 फीसदी और परसवाड़ा सीट पर 72.32 फीसदी वोटिंग हुई। मध्य प्रदेश में 2018 के चुनाव में 75 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें कि मध्य प्रदेश चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे।

प्रदेश के चुनावी मैदान में 2,533 उम्मीदवार हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज समेत कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि दोपहर बाद तीन बजे तक मध्य प्रदेश में 60.52 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले। हालांकि, यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं और यहां से जुड़े अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं. यहां चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुल मिलाकर, राज्य में 5 करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर दिया है।

मध्य प्रदेश विधासनभा चुनाव की महत्वपूर्ण जानकारियां-

विधानसभा सीटों की कुल संख्या-230

सामान्य सीटों की संख्या- 148

अनुसूचित जातियों की सीटों की संख्या- 35

अनुसूचित जनजातियों की सीटों की संख्या- 47

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in