Loksabha Election: कौन हैं ओडिशा की ये महिला जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी | Sanmarg

Loksabha Election: कौन हैं ओडिशा की ये महिला जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अब आखिरी दौर में है। 1 जून आखिरी फेज के लिए वोटिंग होगी। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के केंद्रपारा में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला जब पीएम मोदी केंद्रपारा की एक महिला के आगे नतमस्तक हो गए थे। इस घटना के बाद से ही चर्चा है कि ये महिला कौन हैं? आपको बता दें कि ये महिला केंद्रपारा के कमला मोहराना हैं। वेस्ट से तरह-तरह के अनोखे सामान बनाने के लिए कमला काफी प्रसिद्ध हैं।

कौन हैं कल्पना ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केंद्रपारा में चुनावी रैली करने गए थे। यहां वह कमला मोहना से मिले। कमला एक स्वयं सहायता समूह का हिस्सा हैं और ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर भी काम करती हैं। बीते साल पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी उनका जिक्र हुआ थी। कल्पना ने हाल ही में पीएम मोदी को वेस्ट से बनी हुई राखी भी भेजी थी।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के पुरी में चंदन यात्रा के दौरान पटाखा विस्फोट, 20 लोग घायल

जानें कमला के बारे में खास बातें
कमला महराना ओडिशा के केंद्रपाड़ा की 63 वर्षीय महिला हैं। वह क्षेत्र के गुलनगर इलाके में कमला मौसी के नाम से प्रसिद्ध हैं। कमला एक महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाती हैं। ये समूह बेकार पड़े दूध के पाउच और अन्य प्लास्टिक सामग्री को रिसाईकल कर के से घरेलू सामान बनाता है।

पीएम मोदी ने कहा था बहन
बीते साल 26 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 98वें संस्करण में कमला द्वारा कचरे से धन बनाने की पहल का उल्लेख किया था। कमला मौसी के काम पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को एक नया आयाम दिया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कमला को अपनी बहन भी कहा था।

Visited 166 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

One thought on “Loksabha Election: कौन हैं ओडिशा की ये महिला जिनके सामने नतमस्तक हुए पीएम मोदी

Leave a Reply

ऊपर