कैराना: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। कैराना लोकसभा सीट पर लोगों की नजर वोट डालने पहुंचे ढाई फीट के अजीम मंसूरी पर पड़ी। अजीम अपनी बेगम के साथ वोटिंग सेंटर पर पहुंचे। अजीम मंसूरी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए मतदान किया है।
बता दें कि अजीम पिछले दिनों काफी चर्चा में थे। उनकी लंबाई सिर्फ ढाई फीट है। शादी नहीं होने की वजह से अजीम काफी परेशान थे। उस दौरान वह पुलिस के पास भी पहुंच गए थे और पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई थी। हालांकि, इसके कुछ ही महीनों बाद अजीम का निकाह हो गया था। उनकी बेगम बुशरा की हाइट भी उनकी ही तरह थी। जब दोनों साथ में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे तो लोग उन्हें देखते रह गए। इस दौरान अजीम ने मीडिया से बात की और अपनी बात रखी।
ये भी पढ़ें: अमरोहा में PM मोदी के निशाने पर विपक्ष, मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ
अजीम ने मोदी-योगी के काम को सराहा
अजीम मंसूरी ने कहा कि वह विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए वोटिंग करने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने काफी अच्छा काम किया है। इस दौरान अजीम ने पीएम से कैराना में मेट्रो ट्रेन, हवाई अड्ढे और लड़कियों के लिए कॉलेज की मांग की है। बता दें कि अजीम मंसूरी शामली के कैराना के रहने वाले हैं। कम हाइट के कारण उन्हें लाइफ पार्टनर नहीं मिल रहा था। ऐसे में खुद ही जोर लगाना शुरू किया। पुलिस से लेकर नेताओं तक से गुहार लगाई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, नवंबर, 2022 को हापुड़ की बुशरा से अजीम की शादी हो गई। बुशरा की लंबाई तीन फुट है।
कैराना सीट पर सबकी नजर
बता दें कि कैराना लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन ने इकरा हसन को मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने प्रदीप चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। कैराना यूपी की ‘हॉट सीट है’ और सभी की नजर इस पर बनी हुई है। यहां पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी अपने प्रत्याशी के लिए रैली कर चुके हैं।
ये भी देखे…