हावड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को बंगाल का सियासी पारा बढ़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों की सभा एक ही जिले में होगी। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले मोदी रविवार को बंगाल आ रहे हैं। पीएम उस दिन 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। उस दिन सीएम ममता भी रैली को संबोधित करेंगी।
हावड़ा में एक ही समय पर होगी दोनों नेताओं की रैली
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को हावड़ा में रैली करने वाले हैं, फिर उस दिन मुख्यमंत्री की हावड़ा के उलुबेरिया में रैली है। सीएम शाम 4 बजे अमता में जनसभा को संबोधित करेंगी। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी भी शाम को ही हावड़ा में भी रैली को संबोधित करेंगे। एक ही दिन, एक ही जिले में, लगभग एक ही समय पर मोदी और ममता की रैली होगी। हालांकि रैली के बात दोनों नेताओं की मुलाकात होगी या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस है।
यह भी पढ़ें: ‘मोदी जब तक जिंदा है, SC-ST-OBC का आरक्षण दूसरे धर्म को नहीं देने देगा’, PM मोदी का हमला
प्रधानमंत्री इससे पहले भी बंगाल में कई रैलियां कर चुके हैं। मोदी ने संदेशखाली, भ्रष्टाचार को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला, फिर ममता बार-बार मोदी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधती नजर आ रही हैं।