Loksabha Election 2024: आज मालदा-रायगंज में अमित शाह की रैली, रोड-शो भी करेंगे | Sanmarg

Loksabha Election 2024: आज मालदा-रायगंज में अमित शाह की रैली, रोड-शो भी करेंगे

मालदा: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फिर बंगाल आ रहे हैं। वह मालदा दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर में प्रचार करेंगे। शाह पहले मालदा दक्षिण लोकसभा प्रत्याशी श्रीरूपा मित्रा के लिए रोड शो करेंगे। इसके बाद वह उत्तरी दिनाजपुर के रायगंज जाएंगे। जहां शाह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार कार्तिक पाल के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले पर हाईकोर्ट के नतीजे के ठीक एक दिन बाद शाह आज बंगाल आ रहे हैं। ऐसे में रैली के दौरान अमित शाह SSC घोटाले और संदेशखाली का जिक्र कर राज्य सरकार पर निशाना साध सकते हैं।

26 अप्रैल को रायंगज में होगी वोटिंग

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री का रविवार को राज्य में आने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर दार्जिलिंग में नहीं उतर सका। जिसके बाद उनकी दार्जिलिंग की रैली रद्द कर दी गई। वहीं, 26 अप्रैल को रायगंज में दूसरे चरण की वोटिंग होगी। कार्तिक पाल रायगंज लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार हैं। उनके समर्थन में अमित शाह आज रैली करेंगे। वहीं इसी सीट से TMC ने कृष्णा कल्याणी को टिकट दिया है। इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने BJP के टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में वह TMC में शामिल हो गये और अब वह TMC से लोकसभा के उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, क्या है बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला ?

मालदा में बचेगी कांग्रेस की साख ?

इससे पहले इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP से देबाश्री चौधरी ने जीत हासिल की थी। बाद में वह मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बने। वहीं मालदा साउथ में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। इस सीट पर ज्यादातर समय कांग्रेस का दबदबा माना जाता है। कांग्रेस ने लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव में इस सीट से जीत हासिल की है। इस बार कांग्रेस ने मालदा साउथ से ईशा खान चौधरी को टिकट दिया है। वहीं, BJP ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी को इस सीट से टिकट दिया है। एक ओर BJP रायगंज में जीत के इरादे से चुनावी रण में उतरी है। दूसरी ओर मालदा दक्षिण में कांग्रेस के सामने चुनौती है।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर