कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। उससे पहले सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग चुकी है। बंगाल में पहले चरण में बंपर वोटिंग से BJP की उम्मीदों को बल मिला है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। आज रविवार(21 अप्रैल) दोपहर को शाह उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान शाह मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध सकते हैं। वहीं, अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज बंगाल दौरे पर चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें: West Bengal Weather: बंगाल के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच बारिश के आसार, जानें मौसम पर अपडेट
शाह-राजनाथ सिंह इन जिलों में रैली को करेंगे संबोधित
बता दें कि दूसरे चरण के दौरान बंगाल में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह रविवार को दार्जिलिंग से BJP उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में जनसभा करेंगे। इससे पहले, शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के समर्थन में 10 अप्रैल को बालुरघाट में सभा को संबोधित किया था। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ-साथ BJP के एक और कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी रविवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर व दार्जिलिंग में जनसभाएं करेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यह पहला बंगाल दौरा है।
ये भी देखे…