8 महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही महिला पर गिरी बिजली

8 महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही महिला पर गिरी बिजली
Published on

केरल : शहर में हुई एक अचंभित कर देने वाली घटना, यहां एक मां अपने 8 महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही थी उसी समय उसपर बिजली गिर गई। इस हादासे के बाद मां बुरी तरह जल गई और एक कान से सुनाई देना भी बंद हो गया। बता दें क‌ि इस हादसे में बच्चा ब‌िजली के झटके से दूर जा गिरा, पर वह सुरक्षित बच गया है।
क्या थी पूरी घटना?
बता दें क‌ि केरल के कल्पराम्बु जिले में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही एक महिला बिजली की चपेट में आ गई। यह घटना सोमवार को तब हुई जब कल्पराम्बु इलाके में अपने घर के अंदर एक महिला अपने आठ महीने के बच्चे को स्तनपान करा रही थी। उसी समय अचानक आसमान से बिजली गिरी। इसके चलते मां का एक कान का पर्दा फट गया और कमर और गर्दन भी बुरी तरह जल गई। वहीं, बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई। बिजली इतने धमाके के साथ गिरी की स्पनपान करा रही मां और बच्चे झटके से दूर जा गिरे। इसके साथ ही पूमंगलम ग्राम पंचायत के एक सदस्य ने कहा कि 35 वर्षीय महिला और उसका लगभग आठ महीने का बच्चा झटके के कारण दूर जा गिरे और उनके बाएं कान से सुनने की क्षमता भी खत्म हो गई। इसके अलावा घर में वायरिंग और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। महिला बच्चे को दूध पिलाते समय दीवार के सहारे झुकी हुई थी और इसी वजह से वे बिजली गिरने की चपेट में आ गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in