तमिलनाडु के थाने में पहुंचा तेंदुआ

मामले का वीडियो आया सामने
तमिलनाडु के थाने में पहुंचा तेंदुआ
Published on

उधगमंडलम (तमिलनाडु) : नादुवट्टम पुलिस थाने में सोमवार देर रात एक तेंदुआ घुस आया। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि तेंदुआ आराम से थाने में घुसता है, थोड़ी देर रुककर इधर-उधर देखता है और कुछ पल बाद बाहर निकल जाता है। वीडियो में पुलिसकर्मी को पास के कमरे से आते हुए और तेंदुआ के जाने के बाद थाने के दरवाजे बंद करते हुए देखा गया।

तमिलनाडु सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘एक तेंदुए ने नीलगिरी के नादुवट्टम थाने का निरीक्षण करने का फैसला किया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी को सलाम, जिन्होंने शांति से दरवाजा बंद किया और वन अधिकारियों को बुलाया। कोई घायल नहीं हुआ। तेंदुआ सुरक्षित जंगल में वापस चला गया।’ पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in