लॉस एंजिलिस : लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ विभाग (कानून प्रवर्तन एजेंसी) के प्रतिष्ठान में हुए बम धमाके में कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ विभाग ने किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के कार्यालय ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी दे दी गई है।
लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब बम निरोधक दस्ता कुछ विस्फोटक ले जा रहा था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विस्फोट में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें कम से कम तीन शेरिफ डिप्टी मारे गए हैं। एलए काउंटी फायर के अनुसार, लॉस एंजिल्स स्थित संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पुष्टि की है कि वह इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है।