लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला

जाने क्या है इसके पीछे की वजह
लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला
Published on

नई दिल्ली - राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप की फेसबुक से एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे एक महिला के साथ थे और बताया गया कि वे दोनों 12 साल से संबंध में हैं। तेज प्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ था और यह सब उन्हें बदनाम करने के लिए किया गया। उन्होंने तस्वीर को भी फर्जी बताते हुए कहा कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से निकालने के फैसले के बारे में लिखा कि उनके निजी जीवन में नैतिकता का उल्लंघन हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है। उनके व्यवहार और गतिविधियां हमारे पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ हैं। इसलिए, इस वजह से उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से अलग किया जा रहा है। अब उनकी पार्टी और परिवार में कोई भूमिका नहीं रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन के अच्छे-बुरे पहलुओं को खुद देख सकता है और जिन लोगों का उनसे संबंध है, वे अपने विवेक से निर्णय लें। लालू ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सामाजिक मर्यादाओं का हमेशा समर्थन किया गया है और परिवार के अन्य सदस्य भी इसे मानते हैं। उन्होंने अपने संदेश के अंत में धन्यवाद भी कहा।

तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल

शनिवार शाम को तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें एक लड़की भी उनके साथ थीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ जो लड़की हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार भी करते हैं। पिछले 12 सालों से हम रिलेशनशिप में हैं। मैं लंबे समय से आप सभी से यह बात साझा करना चाहता था, लेकिन समझ नहीं पा रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी बातों को समझेंगे।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in