वानुआतु में ललित मोदी की नागरिकता रद्द

आईपीएल के करोड़ों रुपये के गबन का आरोप
Lalit modi
Lalit modi
Published on

पोर्ट विला: वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि ललित मोदी भगोड़ा है और वह प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहा है। ललित मोदी ने 7 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट ‘सौंपने’ संबंधी अर्जी दी थी। सूचना है कि उसने दक्षिण प्रशांत द्वीपराष्ट्र वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। उसने 2010 में भारत छोड़ दिशा था और माना जाता है कि वह लंदन में रह रहा है। यह जादेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि वानुआतु का पासपोर्ट होना एक विशेषाधिकार है न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास किसी भी वैध कारण में शामिल नहीं है, लेकिन हाल ही में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था। बताया गया कि भारत ने ललित मोदी के पासपोर्ट को रद्द करने के लिए वानुआतु सरकार को अनुरोध भेजा है। साथ ही उसके मामले के कुछ विवरण भी भेजे हैं। आईपीएल के शीर्ष अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में ललित मोदी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल है।

भारत का वानुआतु में कोई मिशन नहीं : भारत का वानुआतु में कोई मिशन नहीं है तथा न्यूजीलैंड स्थित भारतीय उच्चायोग इस द्वीपीय राष्ट्र के साथ संबंधों को संभालता है। पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मोदी ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सौंपने संबंधी अर्जी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उसने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सौंपने संबंधी आवेदन किया है। यदि मोदी का भारतीय पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है तो वह ब्रिटेन में अवैध विदेशी हो जाएगा क्योंकि वानुआतु सरकार भी उसकी नागरिकता रद्द कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in