नई दिल्ली : सोशल मीडिया के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए पता नहीं। अब एक सीढ़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें वो बिना किसी मदद के आगे बढ़ती नजर आ रही। लोग इसे भूत-प्रेत से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि इसकी सच्चाई ज्यादा देर तक नहीं छिप पाई। वायरल वीडियो में एक सीढ़ी नजर आती है। जिसमें चार पाए (पैर) रहते हैं। वो अपने आप आगे बढ़ती नजर आ रही। वहां पर एक शख्स खड़ा था, जो वीडियो बना रहा था, बाकी कोई और नजर नहीं आ रहा।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर बताया गया कि ये बरेली के SRMS मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का है। वहां पर अपने आप सीढ़ी चलने लगी। इस वीडियो को लोग रहस्य मानने लगे और उसको भूत-प्रेत से जोड़ दिया।
कुछ ही देर में कई लोगों ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को फोन घुमा दिया। उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि ये उनके यहां का वीडियो नहीं है। इसके बावजूद भी लोग नहीं रुके और वीडियो को अगल-अलग दावों के साथ फॉर्वर्ड करने लगे।
वाइरल वीडियो
क्या आप भूत प्रेत में विश्वास रखते हैं ?
कोई बता सकता है को सीढ़ी अपने आप कैसे चल रही है ?
बरेली के SRMS मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में अपने चारों टांगों से सीढ़ी चलने का वीडियो वायरल
— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) August 29, 2023
हालांकि दो दिन में ही इस वीडियो की सच्चाई सामने आ गई। ये वीडियो बरेली का नहीं बल्कि उत्तराखंड का है। वहां के अल्मोड़ा बेस अस्पताल में इसे फिल्माया गया था। वहां के प्रशासन को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने पूरी जांच करवाई। जांच में पता चला कि ये वीडियो फर्जी तरीके से बनाया गया है। इसका अस्पताल से कोई लेना-देना नहीं। मामले में तुरंत ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया। इस प्रकरण पर एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी में कर्मचारी वीडियो बनाते नजर आया था, जिस पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।