मजदूर के खाते में पहुंच गए 200 करोड़ ! डर के मारे … | Sanmarg

मजदूर के खाते में पहुंच गए 200 करोड़ ! डर के मारे …

चरखी-दादरी : हरियाणा के चरखी-दादरी में आठवीं पास एक मजदूर के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए। जैसे ही मजदूर को इस बात का चला उसके होश उड़ गए। घरवाले भी हैरान रह गए कि आखिर इतनी बड़ी रकम कैसे उसके खाते में आ गई। हालांकि, वो इन पैसों को खर्च नहीं कर सका। उल्टे पुलिस फोर्स मजदूर के घर पहुंच गई और पूछताछ करने लगी, जिसके चलते पूरे परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि पूरा मामला चरखी-दादरी के गांव बेरला का है, जहां मजदूर विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपये आने से हड़कंप मच गया। एक तरफ जहां इतने पैसे देख हर कोई खुशी से झूम उठेगा, वहीं विक्रम के घर में डर का माहौल है। विक्रम के परिजनों ने बताया कि खाते में इतने सारे पैसे आने के बाद वो भय के साये में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

इतना ही नहीं विक्रम के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो मामला सुलझाने की बजाए उन्हें ही धमका रही है, जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है। दो दिन पहले यूपी पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और विक्रम के यस बैंक के खाते में 200 करोड़ रुपये जमा होने की बात कहते हुए पूछताछ भी की। परिजनों के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें बताया कि 200 करोड़ का मामला है तो एक टीम बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बैंक खाते को फ्रीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि विक्रम के खाते में इतनी बड़ी राशि डालने के लिए जितनी भी बार ट्रांजेक्शन किया गया, उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं।

 

 

 

Visited 131 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर